नई दिल्ली:वसंतकुंज पार्षद अपने क्षेत्र में हमेशा से ही कूछ ना कुछ अनोखा करते आये हैं. इस बार भी वो कुछ अलग ही करते नजर आये. इस बार उन्होंने अपने क्षेत्र की धार्मिक महिलाओं को मथुरा वृन्दावन घुमाने का फैसला लिया. जिसके लिए उन्होंने उन महिलाओं को जिन्हें भगवान में आस्था है उनकी टीम बनाई और आज सभी को AC बस से मथुरा वृन्दावन के यात्रा पर लेकर गये.
बता दें कि मथुरा वृन्दावन में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है. सभी महिलाए भजन-कीर्तन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए मथुरा वृन्दावन के लिए निकल पड़ी हैं. सभी महिलाएं इतनी खुश थीं कि उन्होंने पार्षद मनोज महलावत को ढेरों आशीर्वाद और शुभकामनायें दी. सभी वहाँ जाकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर विश्व से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना करेंगी.
मथुरा वृंदावन यात्रा पर महिलाएं. ये भी पढ़ें: जेएनयू आज से चरणबद्ध तरीके से खुल रहा है, देनी होगी RT-PCR रिपोर्ट
वहीं पार्षद मनोज महलावत ने कहा कि उनका बहुत दिनों से विचार था कि अपने क्षेत्र के लोगों को धार्मिक यात्रा पर लें जाएं. लेकिन कोरोना काल के कारण सम्भव नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है और अभी मथुरा वृन्दावन मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है तो वहाँ दर्शन कराने का फैसला लिया. सभी श्रद्धालु महिलाएं वहाँ जाकर भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करें और प्रार्थना करें कि विश्व को इस कोरोना महामारी से मुक्ति दिलवाएं.
ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर से बरामद आईफोन अब भी राज, पुलिस ने गुजरात FSL से मांगी मदद
कोरोना महामारी से पूरा विश्व पिछले लगभग डेढ़ साल से त्रस्त है. लोग अपने घरों मे कैद रहने को मजबूर थे. यहाँ तक की सभी धार्मिक यात्रा और मंदिरें बन्द थी. श्रद्धालु मंदिरों में जाकर पूजा पाठ नहीं कर पा रहे थे. आज जब ये महिलाएं कोरोना काल की रफ्तार थोड़ी कम होने पर घर से बाहर निकली और वो भी धार्मिक यात्रा पर तो इनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. सभी श्रद्धालु महिलाएं इसी मनसा से यात्रा पर निकली हैं कि वहाँ भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर प्रार्थना करेंगी कि विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दे और लोगों का जन जीवन सामान्य हो.