दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीः कोरोना योद्धाओं को वसंत विहार एसडीएम ने दिखाई मूवी - sdm patil pranjal singh news

कोरोना योद्धाओं को आरके पुरम पीवीआर संगम सिनेमा हॉल में वसंत विहार एसडीएम द्वारा मूवी दिखाई गई. बता दें कि सिनेमा हॉल ग्रुप पीवीआर ने फैसला किया है कि वे सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को मूवी दिखाएंगे.

vasant vihar sdm showed movie to corona warriors in pvr sangam cinema hall
वसंत विहार कोरोना योद्धा

By

Published : Oct 24, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्लीःकोरोना काल में डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, सिविल डिफेंस स्टाफ और आशा वर्करों ने जमकर जनहित से जुड़े कार्य किए. इसी बीच कोरोना वॉरियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए वसंत बिहार की एसडीएम पाटिल प्रांजल सिंह के द्वारा इन सभी को मूवी दिखाने का निर्णय लिया गया.

कोरोना योद्धाओं को एसडीएम ने दिखाई मूवी

इनकी हौसला अफजाई के लिए दिल्ली के आरके पुरम स्थिति पीवीआर में सभी को फिल्म दिखाई गई. बता दें कि कोरोना काल में इन योद्धाओं ने अहम भूमिका निभाई थी. पिछले छह-सात महीने से इन योद्धाओं ने अलग-अलग रूप में लोगों की सेवाएं की. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति अवेयर भी किया. जिसको देखते हुए वसंत विहार की एसडीएम पाटिल प्रांजल सिंह ने इन सभी योद्धाओं को फिल्म दिखाने का फैसला किया.

बता दें कि संपूर्ण लॉकडाउन में देश के सभी सिनेमा हॉल बंद थे. अब जाकर सरकार द्वारा आदेश के बाद सिनेमा हॉल खुल गए हैं. इसमें देश की सबसे बड़ी सिनेमा हॉल ग्रुप पीवीआर ने फैसला किया है कि वे सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को मूवी दिखाएंगे. उसके बाद प्रशासन से संपर्क किया गया और अब कोरोना योद्धाओं को मूवी दिखाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details