नई दिल्ली: 29 अप्रैल को पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया गया. इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य डांस को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में वंदे मातरम भारत एक सोने की चिड़िया कार्यक्रम आयोजित हुआ. कलाकारों ने भारत के समृद्ध और विविध सांस्कृतिक इतिहास को अपने मनमोहक नृत्य से प्रदर्शित किया, जिसे देखकर दर्शक मोहित हो गए. समारोह आयोजित करने में उर्वशी डांस म्यूजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी और नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल (NDMC) ने सहयोग दिया है.
प्रोग्राम में 100 प्रतिभाशाली कलाकारों ने लिया हिस्सा:कार्यक्रम की डायरेक्टर रेखा मेहरा ने बताया कि वर्तमान में हमारा देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. आत्म निर्भरता, स्वच्छता, डिजिटिलाइजेशन और योग के अलावा तमाम क्षेत्रों में उन्नति कर रहा है. कार्यक्रम में भारत के विकास और सांस्कृतिक नृत्य को दिखाने की कोशिश की गई है. प्रोग्राम में 100 प्रतिभाशाली कलाकार ने कथकली, भरतनाट्यम, कथक, पुडिया जैसे शास्त्रीय, लोक और समकालीन नृत्य शैलियों का शानदार प्रस्तुतिकरण दिया. इसके अलावा भारत के अन्य प्रसिद्ध नृत्य शैलियों को भी दिखाया गया, जिसमें मलखम, ओडिसी, मोहिनीअट्टम और छऊ, भांगड़ा, गिद्दा, कृष्ण रासलीला शामिल है. कार्यक्रम में भारतीय नृत्य प्रेमियों ने ही नहीं, बल्कि कजाकिस्तान, रूस और स्पेन के कलाकारों ने एक अद्वितीय फ्लेमिंगो नृत्य का प्रदर्शन किया, जो दुनिया भर में विविधता में एकता का जश्न मनाता है.
डांस करने के फायदे:
- अगर आप डांस करते हैं, तो आपकी मांसपेशियां मजबूत होंगी, जिससे आप स्वस्थ रहेंगे.
- आप तनाव मुक्त रहेंगे, जिससे आप एक अच्छी नींद ले सकते हैं.
- डांस करने से सोचने और समझने की क्षमता विकसित होती है.