नई दिल्ली: वैष्णो देवी रूट पर उद्घाटन से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस का आखिरी टेक्निकल ट्रायल किया जा रहा है. 3 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करने वाले हैं. इससे पहले इस ट्रायल में रूट पर OHE संबंधी तमाम बारीकियों और जीपीएस मैपिंग को दुरूस्त किया जाएगा.
वैष्णोदेवी रूट पर आज वंदे भारत का टेक्निकल ट्रायल, 3 अक्टूबर को उद्घाटन - high speed train
नई दिल्ली से वैष्णोदेवी रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का टेक्निकल ट्रायल किया जा रहा है. 3 अक्टूबर को एक्सप्रेस का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा.
गाड़ी को वैष्णो देवी के लिए किया गया रवाना
शनिवार को सुबह 6 बजे गाड़ी को नई दिल्ली स्टेशन से रवाना किया गया. इसे अम्बाला स्टेशन पर 8:10 पर पहुंचना था लेकिन ये वहां अपने समय से 2 मिनट पहले पहुंच गई. लुधियाना पर ये सही समय 9:19 पर ही पहुंची है. अगला स्टेशन जम्मूतवी है जहां गाड़ी को 12:38 पर पहुंचकर 2 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन पहुंचना है.
इससे पहले शुक्रवार को यहां रेलवे बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 3 अक्टूबर को किया जाएगा. ये मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के हर दिन चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस रास्ते में अम्बाला, लुधियाना, और जम्मूतवी होते हुए कटरा पहुंचेगी.
ईटीवी भारत ने दी थी जानकारी
बता दें कि इससे पहले जून महीने में ईटीवी भारत ने ही सबसे पहले इस बात से पर्दा उठाया था कि देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेल गाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वैष्णो देवी तक चलेगी. यह गाड़ी नई दिल्ली से वैष्णो देवी का सफर कुल 8 घंटे में तय करेगी जो अभी के समय में इस रूट पर चलने वाली सभी गाड़ियों से कम है.