नई दिल्ली:दिल्ली में पर्यावरण को बेहतर और प्रदूषण के स्तर को नीचे लाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार सभी 7 लोकसभा सीटों में आने वाले इलाकों में वन महोत्सव का आयोजन करेगी. इस बात की जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मानसून के दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा पौधरोपण किए जाते हैं. इस कड़ी में पर्यावरण को बेहतर बनाने एवं हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए 9 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में 'वन महोत्सव' आयोजित किया जाएगा.
इस दौरान लोगों को पर्यावरण से सम्बन्धित जागरूक भी किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान लोगों में फ्री पौधे भी बांटे जाएंगे. इसमें सभी इको क्लब, आरडब्ल्यूए और सामाजिक संस्था के लोग हिस्सा लेंगे.
9 जुलाई को पोर्टल होगा लॉन्च:दिल्ली के लोग ग्रीन दिल्ली की मुहिम की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए सरकार 9 जुलाई को एक पोर्टल लॉन्च कर रही है. इस पोर्टल पर सभी सरकार की नर्सरी के बारे में जानकारी होगी. पोर्टल के माध्यम से आम जनता जान सकती है कि किस नर्सरी में कौन से पौधे मिल सकते हैं. गोपाल राय ने बताया कि नई दिल्ली लोकसभा में 9 जुलाई को वन महोत्सव होगा. इसके बाद सभी लोकसभा क्षेत्रों में होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में स्टैंडर्ड मानक से ज़्यादा ग्रीन बेल्ट है. अब दिल्ली में 23% से भी ज़्यादा ग्रीन बेल्ट है.