दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में वन महोत्सव का आगाज, सीएम केजरीवाल ने रखा है 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

राजधानी दिल्ली में 9 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज हो गई. सीएम केजरीवाल ने 2020 में अगले पांच साल में राजधानी दिल्ली में 2 करोड़ पौधे लगाने का टारगेट रखा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 9, 2023, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का राजधानी दिल्ली में 2 करोड़ पौधे लगाने का टारगेट है. केजरीवाल का यह टारगेट लगभग पूरा होने की कगार पर है. दरअसल, अब तक दिल्ली में एक करोड़ 18 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं और इस साल 52 लाख पौधे लगाए जाएंगे. जिसके बाद दिल्ली में पौधे लगाने की संख्या एक करोड़ 70 लाख हो जाएगी. इसके बाद महज 30 लाख पौधे लगाने हैं. केजरीवाल के टारगेट को पूरा करने के क्रम में रविवार से दिल्ली में वन महोत्सव की शुरुआत पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में आईएआरआई पूसा से हुई. वन महोत्सव 20 अगस्त तक चलेगा. कार्यक्रम के बाद मौजूद लोगों में फ्री में पौधे भी वितरित किए गए.

स्कूली इको क्लब और छात्र भी पहुंचे
वन महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए स्कूली छात्रों के साथ स्कूल में बनाए गए ईको क्लब के दो-दो सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान सभी को एक-एक पौधा दिया गया. साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि वह अपने आस पास के लोगों को जागरूक भी करेंगे कि कैसे वह इस महोत्सव में हिस्सा लेकर शुद्ध पर्यावरण में अपना योगदान दे सकते हैं. 9 जुलाई से शुरू हुआ यह महोत्सव, 16 जुलाई - गढ़ी मांडू (उत्तर पूर्वी दिल्ली), 23 जुलाई - रेवला खानपुर (पश्चिमी दिल्ली), 30 जुलाई – भाटी माइंस, गेट नं 7 (दक्षिणी दिल्ली), 6 अगस्त - दिल्ली विश्वविद्यालय पोलो ग्राउंड (चांदनी चौक), 13 अगस्त - एनएच 24, यमुना बैंक मैट्रो स्टेशन के पास (पूर्वी दिल्ली), 20 अगस्त – छत्रसाल स्टेडियम (उत्तर पश्चिमी दिल्ली) में चलेगा.

साल 2020 में केजरीवाल ने किया वायदा
साल 2020 में हुए विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पर्यावरण को ठीक करने के लिए दो करोड़ पौधे लगाने का 5 साल में लक्ष्य रखा था. इस क्रम में अब तक एक करोड़ 18 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं.ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरियों से निःशुल्क औषधीय पौधे बाटें जाएंगे. ताकि लोग अपने- अपने घरों में वृक्षरोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे. वनमहोत्सव कार्यक्रम में ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत भी की गई जहां से फ्री में पौधे लिए जा सकते हैं.


ये भी पढें: दिल्ली बीजेपी का सीएम केजरीवाल पर हमला, कहा- विकास सिर्फ पोस्टर पर धरातल पर नहीं दिखता

ABOUT THE AUTHOR

...view details