नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को वकालतनामा पर वेलफेयर स्टांप 5 रुपये की जगह 25 रुपये लगाने का फैसला किया है. सरकार के विधि, न्याय और विधायी कार्य विभाग ने दिल्ली एडवोकेट्स वेलफेयर फंड रुल्स 2001 में संशोधन करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है.
दिल्ली: 5 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये हुआ वकालतनामे पर वेलफेयर स्टांप - वेलफेयर फंड रुल्स,
विधायी कार्य विभाग ने दिल्ली एडवोकेट्स वेलफेयर फंड रुल्स 2001 में संशोधन करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है.
![दिल्ली: 5 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये हुआ वकालतनामे पर वेलफेयर स्टांप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4544337-thumbnail-3x2-kejriwal.jpg)
वेलफेयर स्टांप 5 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये etv bharat
बता दें कि सरकार ने इसी के साथ 25 रुपये का वेलफेयर स्टांप छापने का भी निर्देश दिया है. सरकार ने कहा कि अगर कोई वकील अपने वकालतनामा में वेलफेयर स्टांप नहीं लगाता है तो उसे एडवोकेट्स वेलफेयर फंड से मिलने वाले लाभ और सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी.
Last Updated : Sep 25, 2019, 1:23 PM IST