दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली तक पहुंचा मध्यप्रदेश का आक्रोश, जंतर-मंतर पर वाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन - प्रदर्शनकारियों का आरोप है

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब बच्ची शौच के लिए गई तो उसके साथ बलात्कार किया गया और जब उसका छोटा भाई उसके पास पहुंचा तो दोनों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

जंतर-मंतर पर किया वाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन

By

Published : Oct 3, 2019, 2:37 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में 25 सितंबर को शौच करने को लेकर पीट-पीटकर हत्या से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोग अब दिल्ली तक पहुंच गई है. जिसको लेकर मंगलवार वाल्मीकि समाज के तमाम लोगों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया.

जंतर-मंतर पर किया वाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब बच्ची शौच के लिए गई तो उसके साथ बलात्कार किया गया और जब उसका छोटा भाई उसके पास पहुंचा तो दोनों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

'दिल्ली ट्रांसफर हो मामला'

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन करते हुए इस मामले में आरोपियों को सजा और मुआवजे की मांग की है. आयोग के चेयरमैन संतलाल सांवरिया ने ईटीवी भारत से कहा कि हम आज जंतर मंतर पर यह मांग कर रहे हैं कि पीड़ित परिवारवालों को सुरक्षा मुहैया कराया जाए और आरोपियों को सजा मिले. साथ ही इस पूरे मामले को दिल्ली के फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए.

'सरकार दे 1 करोड़ का मुआवजा'

अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के महासचिव नरेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार दो बच्चों के साथ जगन अपराध किया गया है. मासूम बच्चों के साथ बर्बरता की गई है. जिसके बाद आज हम यहां इकट्ठा हुए हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रहने के लिए घर दिया जाए. साथ ही सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये का मुआवजा मिले.

Last Updated : Oct 3, 2019, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details