दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी 7 साल से बढ़कर लाइफ टाइम हुई - Teacher Eligibility Test Validity

शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा सर्टिफिकेट (Teacher Eligibility Test Validity) की 7 साल से वैधता को बढ़ाकर लाइफ टाइम कर दिया है.

Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

By

Published : Jun 3, 2021, 3:17 PM IST

नई दिल्लीःकेंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने शिक्षकों को खुशखबरी दी है. दरअसल भारत सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा सर्टिफिकेट (Teacher Eligibility Test Validity) की 7 साल से वैधता को बढ़ाकर लाइफ टाइम कर दिया है. बता दें कि सरकार ने यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.

जानकारी देते संवाददाता.

टीईटी की वैलिडिटी अब लाइफ टाइम

वहीं शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने कहा कि यह फैसला वर्ष 2011 से लागू किया गया है. यानी वर्ष इन वर्षों में जिनके भी प्रमाण पत्र की वैधता पूरी हो चुकी है, वह भी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे. इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय ने संबंधित राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को उन उम्मीदवारों को नए टीईटी प्रमाण पत्र (TET certificate) जारी करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है, जिनकी 7 वर्ष की वैधता पहले खत्म हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः-12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला

बता दें कि सरकारी स्कूलों में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का टीईटी पास होना जरूरी किया गया था. वहीं इससे पहले टीईटी की वैधता 7 साल तक के लिए हुआ करती थी. जिसको अब खत्म कर लाइफ टाइम कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details