नई दिल्ली: दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences) में अब 6 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर भी वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रहा है. यह ट्रायल कल से शुरू होगा. इसके साथ ही 2 से 6 वर्ष की आयु वाले बच्चों पर भी क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा, जिसके लिए मंगलवार से इस उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
पहली डोज दिए जाने का परीक्षण
अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन की पहली डोज दिए जाने का परीक्षण किया गया था, जो अब समाप्त हो चुका है. इसके बाद अब 6 से 12 और 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल मंगलवार से शुरू किया जा रहा है. वहीं 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
बच्चों पर कोवैक्सिन का ट्रायल