दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS: 6 -12 साल की उम्र के बच्चों पर कल से शुरू होगा वैक्सीन ट्रायल - वैक्सीन का ट्रायल मंगलवार से शुरू

दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में अब 6 से 12 साल तक के बच्चों का ट्रायल शुरू किया जा रहा है. इससे पहले 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन की पहली डोज (Vaccine trial ) का परीक्षण किया गया था, जो अब समाप्त हो चुका है. इसके बाद अब 6 से 12 और 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल कल से शुरू किया जा रहा है.

Vaccine trial for children aged 6 to12 years will start in delhi aiims
वैक्सीन का ट्रायल मंगलवार से शुरू.

By

Published : Jun 14, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 10:14 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences) में अब 6 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर भी वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रहा है. यह ट्रायल कल से शुरू होगा. इसके साथ ही 2 से 6 वर्ष की आयु वाले बच्चों पर भी क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा, जिसके लिए मंगलवार से इस उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

पहली डोज दिए जाने का परीक्षण

अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन की पहली डोज दिए जाने का परीक्षण किया गया था, जो अब समाप्त हो चुका है. इसके बाद अब 6 से 12 और 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल मंगलवार से शुरू किया जा रहा है. वहीं 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

बच्चों पर कोवैक्सिन का ट्रायल

इससे पहले 7 जून से 12 से 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सिन का ट्रायल शुरू किया गया था. इस आयु वर्ग के जिन बच्चों को वैक्सीन दी गई वह पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर नजर बनाए हुए है, जिसके बाद अब 2 साल से 12 साल तक की उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:-Delhi Corona: साढ़े 3 हजार से कम हुए सक्रिय मरीज, 7 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत

बच्चों पर ट्रायल किए जाने की मंजूरी

बता दें भारत के दवा नियामक की ओर से वैक्सीन के 2 से 18 साल तक की उम्र के बच्चों पर ट्रायल किए जाने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यह वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया गया है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details