नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में एमसीडी की डिस्पेंसरी में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके साथ ही 1 हफ्ते के अंदर इस वैक्सीनेशन सेंटर में अब तक 1000 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इस सेंटर में 45 से ऊपर की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एमसीडी ने इस डिस्पेंसरी को शुरू किया था. इस डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन का काम पूरी तरह से जोर से चल रहा है और इलाके के लोग यहां पर वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं. इसी बीच निगम पार्षद माया बिष्ट ने बताया कि एमसीडी की एक पहल के बाद यहां पर इस डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1 हफ्ते के अंदर 1000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. उनका कहना है कि यह डिस्पेंसरी कुछ दिन पहले ही अंबेडकर नगर इलाके में एमसीडी द्वारा बनाई गई थी. जिससे इलाके के लोगों को काफी फायदा हो रहा है और उन्हें बड़े अस्पतालों में टीके के लिए नहीं जाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- '2 फीसदी से कम हुई कोरोना पॉजिटिविटी, लेकिन 600 के पार हुआ ब्लैक फंगस'
ये भी पढ़ें- द्वारका में 'ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन' की शुरुआत, सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन