नई दिल्ली: साल 2020 अब खत्म होने को है और 2021 से लोगों की उम्मीदें सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन को लेकर जुड़ी हैं. केंद्र सरकार वैक्सीन को जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने की तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं राज्य सरकारें भी अपने अपने स्तर पर वैक्सीन आने से पहले की तैयारियां दुरुस्त कर लेना चाहतीं हैं. दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है.
एलएनजेपी में वैक्सीनेशन की तैयारी. LNJP में डीप फ्रिजर की व्यवस्था
दिल्ली का सबसे बड़ा वैक्सीन स्टोरेज तैयार हो रहा है, दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में. वहीं अन्य अस्पतालों भी स्टोरेज की व्यवस्था हो रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में डीप फ्रिजर की व्यवस्था की जा चुकी है. यहां फिलहाल तीन बड़े डीप फ्रिजर लगाए गए हैं. ये सभी माईनस 30, माईनस 40 जैसे कम से कम टेम्परेचर वाले डीप फ्रिजर हैं.
'अस्पताल में हैं 4 हजार कर्मी'
इसे लेकर एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलाकर कुल 4 हजार स्टाफ हैं, जिन्हें वैक्सीन दी जानी है. उन्होंने बताया कि इन सबकी सूची सरकार को सौंपी जा चुकी है. डॉ. सुरेश कुमार का कहना था कि वैक्सीनेशन के लिए नोडल मेडिकल ऑफिसर और अन्य डॉक्टर्स की भी नियुक्ति की जा चुकी है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में 51 लाख लोगों को पहले चरण में दी जाएगी वैक्सीन- सीएम केजरीवाल
सीएम ने की थी समीक्षा बैठक
आपको बता दें कि दिल्ली के वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया था कि दिल्ली में 51 लाख लोगों को पहले फेज में वैक्सीन दी जाएगी. एक व्यक्ति को वैक्सीन की दो डोज दी जानी है. सीएम ने बताया था कि दिल्ली में अभी 72 लाख वैक्सीन डोज स्टोरेज की व्यवस्था है, जिसे अगले 5 दिन में बढ़ाकर 1 करोड़ 15 लाख तक पहुंचाया जाना है.