दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणीः प्रिंस पब्लिक स्कूल में लगाया गया वैक्सीनेशन शिविर - vaccine

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 (Rohini Sector 24) में 24*7 केयर फाउंडेशन की तरफ से मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से प्रिंस पब्लिक स्कूल में वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination drive) का आयोजन किया गया. इस दौरान रजिस्ट्रेशन कर लोगों को मौके पर ही वैक्सीन लगाई गई.

social organization vaccination drive rohini delhi
वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन

By

Published : Jun 3, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना (Delhi corona) के खिलाफ जंग में दिल्ली के रोहिणी (Rohini) सेक्टर 24 में एक सामाजिक संस्था की तरफ से वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination drive) का आयोजन किया गया. इस वैक्सीनेशन ड्राइव में मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर लोगों को वैक्सीन दी गई. जिसमें 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन (Vaccine) की सुविधा उपलब्ध थी. इस ड्राइव में एक दिव्यांग शख्स भी वैक्सीन के लगवाने पहुंचा, जो आमजन के लिए एक मिसाल बना.

वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन

वैक्सीन के दौरान लोगों में जोश और उत्साह

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 (Rohini Sector 24) में 24*7 केयर फाउंडेशन की तरफ से मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से प्रिंस पब्लिक स्कूल में वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination drive) का आयोजन किया गया. इस वैक्सीनेशन ड्राइव में लोगों के मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. यहां 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन की सुविधा दी गई. इस दौरान लोगों में जोश और उत्साह का माहौल भी साफ देखने को मिला.

दिव्यांग शख्स भी वैक्सीन के लिए पहुंचा

एक दिव्यांग शख्स भी खुद कोरोना वैक्सीन की डोज के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा. जो आमजन के लिए एक मिसाल है. वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. वैक्सीनेशन के बाद आधे घंटे के ऑब्जर्वेशन के बाद ही लोगों को यहां से वापस भेजा गया.

शुरुआत में ट्रायल के तौर पर किया जा रहा

इस संबंध में जानकारी देते हुए फाउंडेशन के संस्थापक आशीष गर्ग ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. खासतौर पर दिल्ली पुलिस में रजिस्टर्ड वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. आशीष गर्ग ने बताया कि यह अभी शुरुआत में ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है. जिसके बाद इसे आगे जारी रखने पर भी विचार किया जाएगा. कोरोना की वैक्सीन लगवाने आए दिवंयाग ने भी लोगों से वैक्सीनेशन के लिए अपील की.

कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चलाया

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के खिलाफ जगह जगह वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा सके और कोरोना को हराया जा सके. इसी फेहरिस्त में 24*7 केयर फाउंडेशन ने भी इस वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details