दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत: अब 45+ वाले को-वैक्सीन सेंटर्स भी हो रहे बंद - दिल्ली में को-वैक्सीन सेंटर्स बंद'

दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बढ़ने लगी है. खासतौर पर को-वैक्सीन ली भारी कमी है. 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए को-वैक्सीन लगनी पहले से ही बंद है, वहीं अब 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए भी को-वैक्सीन की कमी होने लगी है और इसके कारण आज ऐसे 50 सेंटर्स बंद करने पड़े हैं.

vaccination-centres-shutting-down-due-to-shortage-in-delhi
दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत

By

Published : May 18, 2021, 3:45 PM IST

Updated : May 18, 2021, 3:53 PM IST

नई दिल्ली:एक तरफ दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन के दावे के साथ सुविधाएं बढ़ा रही है और सेंटर बढ़ाए जा रहे हैं. वहीं पहले से चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर्स वैक्सीन की कमी के कारण बंद किए जाने लगे हैं. दिल्ली में खासतौर पर को-वैक्सीन की भारी कमी है. को-वैक्सीन की कमी के कारण 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगनी पहले से ही बंद है.

दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत
6 दिनों से 18+ के लिए नहीं है को-वैक्सीन
आज लगातार छठा दिन है, जब 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को को-वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. ऐसे करीब 140 सेंटर्स बंद करने पड़ गए हैं और अब यही हाल है 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों के वैक्सीनेशन सेंटर की भी हो रही है. आज से ऐसे करीब 50 सेंटर्स बंद हो गए हैं, जहां 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को को-वैक्सीन लगाई जा रही थी.


ये भी पढ़ें:दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत


कल आतिशी ने दी थी जानकारी


आपको बता दें कि कल वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बताया था कि 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली में सिर्फ 58,240 को-वैक्सीन की ही डोज है. यह पूरे 1 दिन के लिए भी पर्याप्त नहीं है और इसलिए इस आयु वर्ग के लोगों वाले को-वैक्सीन के करीब 50 सेंटर्स बंद करने पड़ जाएंगे. हालांकि चिंता सिर्फ इस आयु वर्ग की नहीं है.


...तो नहीं लगेगी युवाओं को वैक्सीन


18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड की सप्लाई भी आगामी दिनों में बाधित होने वाली है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दी थी कि केंद्र की तरफ से दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर सूचित किया गया है कि आगामी दिनों में इस आयु वर्ग के लिए किसी भी तरह की वैक्सीन नहीं दी जाएगी. ऐसे में दिल्ली में युवाओं का वैक्सीनेशन पूरी तरह से बंद हो सकता है.

Last Updated : May 18, 2021, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details