नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत दी है. दक्षिणी दिल्ली स्थित कौटिल्य सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय, चिराग एनक्लेव, न्यू दिल्ली- 110048 स्कूल में एक और वैक्सीनेशन सेंटर खोल दिया गया है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने 14 जून को नई दिल्ली स्थित मंदिर मार्ग नवयुग विद्यालय में पहला वैक्सीनेशन सेंटर खोला, जहां पर विदेश जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा दी गई है.
विदेश जाने वालों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर
कौटिल्य विद्यालय में खोला गया वैक्सीनेशन सेंटर दक्षिण दिल्ली का पहला वैक्सीनेशन सेंटर है, जहां पर विदेश जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई है. इस वैक्सीनेशन सेंटर के खोले जाने के बाद पूरी दिल्ली में दो वैक्सीनेशन सेंटर है, जहां पर 31 अगस्त तक विदेश यात्रा करने वाले लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है.
विदेश जाने वालों के लिए दक्षिणी दिल्ली में भी खुला वैक्सीनेशन सेंटर पढ़ें: विदेश जाने वालों के लिए शुरू हुआ विशेष वैक्सीनेशन सेंटर, सिसोदिया ने किया उद्घाटन
दस्तावेज चेक करने के बाद लगाई जा रही वैक्सीन
वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद सेक्शन ऑफिसर योगजीत ने बताया 24 जून से यह सेंटर शुरू किया गया है, जहां पर विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले नौकरी करने वाले और खिलाड़ियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने बताया इसके लिए हम लाभार्थी के पासपोर्ट और छात्रों के शिक्षा से जुड़े दस्तावेज और रोजगार के लिए जा रहे लोगों के अप्वाइंटमेंट लेटर या जिस कंपनी में वह काम कर रहे हैं, उस कंपनी से जुड़ा कोई भी दस्तावेज आदि जांच रहे हैं, जिसके बाद उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा रहा है.
टोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों का भी हो रहा वैक्सीनेशन
उन्होंने बताया कि कई बार जो लोग विदेश में पहले से रह रहे थे, लेकिन कोरोना में भारत आ गए. अब वो वापस जा रहे हैं तो उनके पास उनके करंट दस्तावेज नहीं होते, जिसके कारण उनके दस्तावेज जांचने में परेशानी आती है, ऐसे में हम लोगों से अपील करते हैं कि कोई भी लेटेस्ट डॉक्यूमेंट लेकर आए, जिससे कि यह कंफर्म हो जाए कि वह विदेश में नौकरी कर रहे हैं या फिर पढ़ाई करने के लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टोक्यो ओलंपिक के लिए भी जो लोग विदेश में जा रहे हैं, उन खिलाड़ियों या उससे जुड़े कर्मचारियों के भी दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं और दस्तावेज चेक करने के बाद उनको वैक्सीन लगाई जा रही है.
28 दिन में लगाई जा रही दूसरी डोज
विदेश यात्रा करने वाले लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज़ 28 दिनों के बाद दिया जा रहा है, दूसरी डोज़ के लिए निर्धारित किया गया 84 दिनों के अंतराल से उन्हें छूट दी गई है. इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है.