नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में सैकड़ों पदों पर हुई नियुक्तियों को अवैध बताते हुए उपराज्यपाल द्वारा रद्द करने के आदेश के बाद बुधवार को सेवा विभाग में इन सभी विभागों के सचिवों को नियुक्तियां रद्द करने का आदेश जारी किया गया है. इन पदों के लिए कुछ समय बाद भर्तियां होंगीं. आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार द्वारा अलग-अलग विभागों में स्पेशलिस्ट, फेलो, सीनियर फेलो, असिस्टेंट, मीडिया एडवाइजर, विशेषज्ञ आदि पदों के लिए हुई करीब 400 लोगों की नियुक्ति को नियमों का उल्लंघन हवाला देते हुए सभी नियुक्तियां रद्द कर दी थी.
उपराज्यपाल के आदेश पर अब इन सभी पदों को नियमानुसार दोबारा भरा जाएगा. सेवा विभाग के विशेष सचिव राजशेखर ने दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों, बोर्ड, निगमों, स्वायत्त निकायों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए सर्कुलर जारी किया है. सभी विभाग के सचिवों को इस पर तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा कुल 437 पदों के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी. दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी नियुक्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी यहां देखें.
सेवा विभाग के विशेष सचिव राजशेखर ने दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों, बोर्ड, निगमों, स्वायत्त निकायों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए सर्कुलर जारी किया है. सभी विभाग के सचिवों को इस पर तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें दिल्ली सरकार द्वारा कुल 437 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. अब जब इन पदों पर जिन लोगों की नियुक्तियां होंगी, उन्हें 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की सैलरी मिलेगी.