दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरीः घर-घर लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रहा 'युवा अधिकार मिशन' - coronavirus in india

जहांगीरपुरी इलाके में 'युवा अधिकार मिशन' संस्था द्वारा अलग तरह का प्रयोग किया गया है. संस्था ने लोगों को थर्मल स्कैनिंग करने का कार्य शुरू किया है. साथ ही जरूरतमंदों को फ्री में सैनिटाइजर और पेपर सोप भी वितरित की गई.

uwaa adhikaar missin doing thermal scanning of people due to coronavirus
थर्मल स्कैनिंग

By

Published : Apr 5, 2020, 7:13 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 'युवा अधिकार मिशन' संस्था द्वारा लोगों को थर्मल स्कैनिंग करने का कार्य शुरू किया गया है. इस दौरान संस्था के द्वारा जहांगीरपुरी में घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई है.

घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रहा 'युवा अधिकार मिशन'

साथ ही जरूरतमंदों को फ्री में सैनिटाइजर और पेपर सोप भी वितरित की जा रही है. वहीं अभी तक समाजसेवी संस्था द्वारा जितने भी कदम उठाए गए हैं, उनमें से जहांगीरपुरी में किया जा रहा कार्य सबसे अलग पहल है.

कोरोना रोकथाम के लिए उठाया गया कदम

संस्था द्वारा यह कदम कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाया गया है. संस्था के अधिकारियों का कहना है कि पूरे देश में फैले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार जो भी कदम उठा रही है, उनकी संस्था सरकार के साथ है. युवा अधिकार मिशन द्वारा जहांगीरपुरी ई ब्लॉक में आज घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई.

इस दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया. संस्था द्वारा बताया कि लोगों को सारी बातें समझाई आ गई है, जिससे उनका बचाव हो सके. इस दौरान लोगों को साफ और स्वच्छ रहने के लिए भी समझाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details