दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में होटल मालिक आत्महत्या का मामला, उत्तराखंड के IPS का नाम आया सामने - उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी पर आरोप

उत्तराखंड के एक बड़े आईपीएस अधिकारी का नाम दिल्ली में होटल मालिक के आत्महत्या केस से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, अभी उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले की पूरी जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस को एक लेटर लिखा है, ताकि सभी तथ्यों की जांच हो सके और सच्चाई सामने आ सके.

आईपीएस अधिकारी
आईपीएस अधिकारी

By

Published : Dec 3, 2022, 4:53 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून:दिल्ली में होटल मालिक अमित जैन की आत्महत्या मामले में उत्तराखंड के एक आईपीएस अधिकारी का नाम सामने आ रहा है. इस मामले को लेकर शासन से लेकर पुलिस मुख्यालय तक में खलबली मची हुई है. हर ओर चर्चा का माहौल गर्म है. इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने भी बयान दिया है. उन्होंने मामले की जानकारी होने की बात कही है, साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस को एक लेटर भी लिखा गया है.

जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल गांव के सामने एक मकान में होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इसमें पार्टनरशिप के विवाद का जिक्र था. लिखा था कि इस होटल में उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी का हिस्सा है. वह अपने हिस्से की रकम मांग रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए सुसाइड नोट सील कर दिया था.

दिल्ली में होटल मालिक आत्महत्या का मामला
पढ़ें- बारातियों की कार खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

वहीं इस पूरे मामले पर उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट आया था कि दिल्ली में किसी सुसाइड कर लिया है. इस संबंध में उन्हें भी कुछ क्लियर नहीं है. इस बारे में दिल्ली पुलिस से निवेदन किया गया है कि वो मामले की जड़ तक जाएं ताकि जो तथ्य है वो सामने लाया जा सके.

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने क्या उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया है, इस सवाल पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि अभीतक ऐसा कुछ उनकी जानकारी में नहीं है. हालांकि उत्तराखंड पुलिस की तरफ से जांच के लिए दिल्ली पुलिस को लेटर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details