नोएडा में डॉग के लिए बनाया गया पार्क नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 137 में उत्तर प्रदेश का पहला डॉग पार्क बनाया है. यहां पेट डॉग को हर प्रकार की वह सुविधाएं दी जाएंगी, जो एक बेहतरीन और आधुनिक डॉग पार्क में दी जाती हैं. यह पार्क जुलाई माह के अंत तक पूरी तरीके से खोल दिया जाएगा.
नोएडा प्राधिकरण की OSD वंदना त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान समय में डॉग पार्क को खोला गया है, जहां लोगों का आना शुरू हो गया है, पर अभी पूरी तरीके से अन्य सुविधाओं की व्यवस्था जुलाई माह तक हो पाएगी. उन्होंने बताया कि करीब पौने तीन करोड़ की लागत से डॉग पार्क का निर्माण कराया गया है. वेंडरों से संपर्क किया जा रहा है, जल्द ही पार्क का टेंडर करके सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.
मिलेंगी यह सुविधाएं:यह पार्क 3.85 एकड़ में तैयार किया गया है. इसमें डॉग्स के लिए वॉकिंग ट्रैक, खेलने कूदने की व्यवस्था और स्विमिंग पूल सहित खाने पीने की व्यवस्था का भी इंतजाम होगा. यहां पेट रजिस्ट्रेशन में रजिस्ट्रेशन बिना एंट्री नहीं मिलेगी.
डॉग के हमलों में आएगी कमी:वहीं नोएडा के रहने वाले सुशील गर्ग का कहना है कि जिस तरह से आम नागरिक बच्चे पार्क में घूमते और टहलते हैं, ठीक उसी तरह से डॉग के लिए भी पार्क होना नोएडा में बहुत ही जरूरी था. डॉग पार्क नोएडा प्राधिकरण ने बनवा कर बहुत ही बेहतरीन काम किया है . डॉग पार्क बन जाने से आए दिन हो रहे डॉग के हमलों में काफी कमी आएगी और लोग इस पार्क में अपने डॉग को घुमाएंगे और खुद भी सैर करेंगे. इस पार्क से काफी लाभ और सुविधाएं लोगों को आने वाले समय में जरूर मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें:Elon Mask ने ट्वीट कर पूछा- पुलिस में बिल्लियां क्यों नहीं होती? दिल्ली पुलिस के जवाब पर मच गया हंगामा, पढ़ें
पेट रजिस्ट्रेशन के बिना नहीं मिलेगी एंट्री:प्राधिकरण की ओएसडी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि डॉग पार्क में उन्ही पेट को आने की अनुमति दी जाएगी, जो प्राधिकरण में रजिस्टर्ड होंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डॉग लवर इस पार्क को लेकर काफी खुश है कि नोएडा में डॉग के लिए पार्क बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इस पार्क के साथ ही अन्य सेक्टरों में भी स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं, जल्द ही अन्य डॉग पार्क बनाने की योजना अमल में लाई जाएगी. ओएसडी ने बताया कि पार्क की देखरेख के साथ ही अन्य मेंटेनेंस पर आने वाले खर्च को ध्यान में रखते हुए, यहां पर लाने वाले पेट मालिकों से शुल्क भी लिए जाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि लोगों को बेहतर तरीके से सुविधाएं दी जा सके.
इसे भी पढ़ें:Sports Plaza Under Flyover: फ्लाईओवर के नीचे खेला जाएगा क्रिकेट, बास्केटबॉल-बैडमिंटन खेलने का भी है खास इंतजाम