दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नोएडा में 50 लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता - Congress Party Membership

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नोएडा में 50 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि एक दूसरे के बीच मनमुटाव को खत्म कर एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का समय आ गया है और आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हमें सत्ता में लाना है.

कांग्रेस के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी
कांग्रेस के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी

By

Published : Nov 12, 2022, 3:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:प्रांतीय पश्चिम उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी का स्वागत कार्यकर्ताओ द्वारा नोएडा के सेक्टर 62 स्थित कांग्रेस की विधानसभा प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के आवास पर किया गया. जहां कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा 50 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि एक दूसरे के बीच मनमुटाव को खत्म कर एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का समय आ गया है, और आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही अन्य प्रदेशों में होने वाले चुनाव को मजबूती से लड़ते हुए कांग्रेस के हाथों को मजबूत करना होगा. तभी वोट की राजनीति करने वाली पार्टियों को सबक सिखाया जा सकेगा.


कांग्रेस पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी का भव्य स्वागत किया गया. साथ युवाओं व महिलओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई. पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि देश को युवाओं की बहुत जरूरत है और कांग्रेस पार्टी ही इस देश को चला सकती है. आप सभी का हम कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते है. युवाओ की भागीदारी से पार्टी को मजबूती मिलेगी. सभी काँग्रेस कार्यकर्ताओ को एकजूट मिलकर काम करने की जरूरत है. आगमी लोकसभा चुनाव में काँग्रेस पार्टी को जिताने का काम हम सबको मिलकर करना होगा.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी

उन्होंने कहा कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़के जी के नेतृत्व में काँग्रेस और मजबूत हुई है. स्वागत में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व अध्यक्ष मुकेश , कांग्रेस नेता अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, आउट्विट के प्रदेश महासचिव विक्रम चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलोनी, जावेद खान, जीशान चौधरी, धनंजय पांडे, कांग्रेस नेता परवेज़, इंद्रजीत तिवारी कांग्रेस में जॉइन हुए. रिया, पायल गुप्ता, सुमन तिवारी, प्रीति सिंह, रेखा कुमारी, दया कुमारी, रूबी रीठा, मीना खान, सविता शर्मा, दीपक शर्मा, अंकित पांडेय सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के पहले सप्ताह से होगा शुरू

नोएडा में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाने आए कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हिमाचल, गुजरात सहित अन्य जिन प्रदेशों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, वहां कांग्रेस मजबूती से लड़ने का काम कर रही है और पूरी ताकत के साथ वहां सरकार बनाने का काम करेगी. आम जनता कांग्रेस के साथ तेजी से जुड़ रही है. उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के लिए आवाज उठाई है और भाजपा ने जनता के साथ हमेशा धोखा किया है. लेकिन जनता अब आगमी लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. भाजपा के राज में किसानों पर अत्याचार हो रहा है, जिससे लोग अब त्रस्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का हुजूम जुड़ा है जो आने वाले समय में मिसाल कायम करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details