दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने भगोड़े अपराधी को किया गिरफ्तार, आधे दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज - आरोपी की तलाशी में बटनदार चाकू बरामद

उत्तम नगर पुलिस के कॉन्स्टेबल दौलत राम ने दो दिनों पहले पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध को बटन ऑपरेटेड चाकू के साथ हिरासत में लिया. इसकी पहचान अमित के रूप में हुई है. पूछताछ और जांच के बाद आरोपी के भगोड़ा होने का पता चलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Uttam Nagar police arrested fugitive criminal in delhi
संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 11:08 PM IST

नई दिल्ली:-उत्तम नगर पुलिस (Uttam Nagar police ) ने एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक बटनदार चाकू बरामद किया है. आरोपी उत्तम नगर का घोषित बीसी को भी है.

पुलिस ने भगोड़े आरोपी को किया गिरफ्तार

द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि उत्तम नगर पुलिस के कॉन्स्टेबल दौलत राम ने दो दिनों पहले पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध को बटन ऑपरेटेड चाकू के साथ हिरासत में लिया था. जिसकी पहचान अमित के रूप में हुई है. पूछताछ और जांच के बाद आरोपी के भगोड़ा होने का पता चलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:-GTB Enclave: बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे बुजुर्ग से सात लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात

अपराधी की तलाशी में बटनदार चाकू बरामद

पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस काली बस्ती, श्मशान घाट के झंडा चौक के पास पहुंची तो उनकी नजर एक संदिग्ध पर पड़ी जो पुलिस को देख वापस मुड़ गया और तेजी से उल्टी दिशा में भागने लगा.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार

शक के आधार पर पुलिस ने जब उसे रोक कर पूछताछ और तलाशी की तो उसके पास से एक बटन चाकू बरामद किया. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ और जांच के दौरान पुलिस को उसके घोषित बीसी और बेल तोड़ने का पता चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details