दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBI summons to CM Kejriwal: ट्विटर पर यूजर्स बोले- एक किलो घी मतलब एक करोड़ रुपए - केजरीवाल को CBI का समन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI का समन मिलने के बाद से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कुछ लोग जहां सपोर्ट में तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं तो कुछ लोग मजाक उड़ाते भी दिख रहे.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Apr 14, 2023, 8:04 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा 16 अप्रैल को समन किए जाने के बाद कुछ देर के लिए ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल टॉप ट्रेंडिंग में आ गया. इसके साथ ही ट्विटर यूजर ने भी धड़ाधड़ ट्वीट करना शुरू कर दिया. अचानक लोगों ने केजरीवाल के मजे लेने शुरू कर दिए हैं.

दरअसल, बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा शराब घोटाले में गिरफ्तार अन्य आरोपितों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि केजरीवाल ने भी शराब कारोबारियों से वीडियो कॉल पर बात की. केजरीवाल एक करोड़ रुपये को एक किलो घी कहकर कोडवर्ड में बात कर रहे थे. इसको लेकर ट्विटर यूजर्स ने अलग-अलग ट्वीट किए हैं. आइए आपको बताते हैं इन ट्वीट के बारे में...

नंदिनी सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, जब से एक करोड़ रुपये का मतलब एक किलो घी हुआ है, डिग्री मांगने वाले दिखना ही बंद हो गये. रवि कुमार सनातनी नाम के यूजर ने लिखा, घी के टीन तो नहीं छुपाने तो नहीं गया. बौने के पिए हुए घी टेस्ट है अब. राहुल शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा जब मिल बैठेंगे तीन यार, तब खूब जमेगा रंग, मीटिंग होगी तिहाड़ में विद सत्तू, मनीष और अरविंद.

यह भी पढ़ेंः संजय सिंह बोले- केजरीवाल झुकेगा नहीं..., एक समन से हम डरने वाले नहीं

सुरेंद्र सिंह शेखावत नाम के यूजर ने लिखा एक किलो घी चाहिए भाई कोई दे सके तो. आशीष रंजन नाम के यूजर ने लिखा गैंगस्टर के लिए नई शब्दावली का आविष्कार एक पढ़ा लिखा सीएम. इस यूजर ने एक किलो के घी के डिब्बे पर लिखा है, एक किलो घी मतलब एक करोड़ रुपये. वहीं, आशीष रंजन नाम के यूजर ने लिखा गैंगस्टर के लिए नई शब्दावली का आविष्कार एक पढ़ा लिखा सीएम. इस यूजर ने एक किलो के घी के डिब्बे पर लिखा है, एक किलो घी मतलब एक करोड़ रुपये.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल को CBI के समन पर BJP का हमला, कहा- गलत नहीं किया तो डरना क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details