दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेलवे की मजदूर यूनियन ने स्त्रियों के सम्मान में मनाया महिला दिवस

उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के महासचिव बी सी शर्मा ने कहा कि महिला दिवस के मौके पर उत्तर रेलवे के अधीन काम कर रही महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूनियन पहले ही महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों से उन्हें बचाने की दिशा में काम कर रही है.

URMU ने रेलवे की महिला स्टाफ के साथ मनाया महिला दिवस, पदाधिकारी बोले- स्त्री सम्मान पहली प्राथमिकता

By

Published : Mar 9, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Mar 9, 2019, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देशभर में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हुए. इसी क्रम में उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में रेलवे में कार्यरत महिलाओं को पुरस्कार वितरित किया गया. यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि URMU की पहली प्राथमिकता महिलाओं का सम्मान ही है.

URMU ने रेलवे की महिला स्टाफ के साथ मनाया महिला दिवस, पदाधिकारी बोले- स्त्री सम्मान पहली प्राथमिकता

उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के महासचिव बी सी शर्मा ने कहा कि महिला दिवस के मौके पर उत्तर रेलवे के अधीन काम कर रही महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूनियन पहले ही महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों से उन्हें बचाने की दिशा में काम कर रही है. इसमें यौन उत्पीड़न, मानसिक उत्पीड़न, काम के समय आने वाली परेशानियां, छुट्टियों की समस्या शामिल हैं.


पदाधिकारियों ने की शिरकत
मौके पर बोलते हुए महिला विंग की महासचिव सुनीता धीमान कहती हैं कि वो खुद बीते कई सालों से रेलवे के अंतर्गत काम कर रही महिलाओं को गर्व से जीने के लिए प्रेरित कर रही है. सुनीता कहती हैं कि महिला दिवस के मौके पर यूनियन की सदस्य और रेलवे में काम कर रही महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है. कार्यक्रम में यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने भी शिरकत की.

Last Updated : Mar 9, 2019, 6:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details