नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में हंगामा लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायकों ने दिल्ली में प्रदूषित यमुना का मुद्दा उठाया तो काफी हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा. कहा कि वो बताएं कि बीते आठ वर्षों में यमुना बद से बदतर कैसे हो गई. उसके बाद अन्य बीजेपी विधायक भी इस पर चर्चा कराने की मांग की तो सत्ता पक्ष के विधायक विरोध करने लगे. कुछ देर की नोकझोंक के बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बीजेपी विधायक अजय महावर, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी को मार्शल से बाहर निकालने का निर्देश दिया. विरोध स्वरूप अन्य बीजेपी विधायक भी बाहर निकल गए.
विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपने साथ लाए यमुना का बोतल बंद पानी विधानसभा अध्यक्ष को दिया और कहा कि यह तेजाब समान है. जिस पर स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा कि वे यमुना के दूषित पानी की जांच करवाएंगे. यदि इसमें तेजाब मिला, तो सदस्यता समाप्त करूंगा. विधानसभा से निकाले गए और वॉकआउट कर चुके बीजेपी विधायक परिसर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए. बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अभी एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें जिक्र किया है कि यमुना नदी में प्रदूषण का स्तर पिछले 8 वर्षों में दोगुना हो गया है.
उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भी दी है. यमुना की सफाई के लिए 9 जनवरी को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और इसका अध्यक्ष उपराज्यपाल को बनाया गया था. रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, जैविक ऑक्सीजन मांग यानी (बीओडी) का स्तर 2014 से बढ़ा. जहां से यमुना दिल्ली में प्रवेश करती है, वहां 2 मिलीग्राम प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं, ओखला बैराज में जहां नदी दिल्ली छोड़ती है और उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है, वहां बीओडी का स्तर 2014 में 32 मिलीग्राम प्रति लीटर से बढ़कर 2023 में 56 मिलीग्राम प्रति लीटर हो गया है. डीपीसीसी हर महीने पल्ला, वजीराबाद, आईएसबीटी पुल, आईटीओ, निजामुद्दीनपुर, आगरा नहर, ओखला बैराज में नदी के पानी के नमूने एकत्र करता है और इसकी जांच की जाती है. जांच में पाया गया कि दिल्ली सरकार के पिछले 8 वर्षों में नदी में प्रदूषण का भार दोगुना हो गया है.