नई दिल्ली:दिल्ली मेयर के चुनाव के दौरान AAP और BJP पार्षदों के बीच हुए झड़प की रिपोर्ट LG वीके सक्सेना को भेज दी गई है. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सदन में हंगामे को लेकर ड्राफ्ट पहले ही तैयार कर लिया था, जिसे आधिकारिक तौर पर सोमवार को उपराज्यपाल को भेज दिया गया. 6 जनवरी को नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के दिन हुए जबर्दस्त हंगामे और पार्षदों के बीच हाथापाई के चलते सदन स्थगित कर दिया गया था. अब दिल्ली को उसका अगला मेयर कब मिलेगा, यह कहना मुश्किल है.
शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि 6 जनवरी को सदन में जो हुआ और जो तस्वीरें सामने आई, वे बेहद शर्मनाक हैं. पूरे मामले को लेकर उन्होंने एलजी को 2 पेज की रिपोर्ट भेज दी है. जिसमें सदन के अंदर सुरक्षा का मसला उठाते हुए आगामी बैठकों इस पहलू का महत्व उठाने के साथ ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से सदन में हुए हंगामे का गंभीर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.