नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को एक चीनी नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद हुआ है. एसटीएफ और पुलिस तथा गुप्तचर एजेंसियां उससे गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं वह जासूसी करने की नियत से भारत में तो नहीं घुसा था.
यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसएसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि निरीक्षक सचिन कुमार ने एक सूचना के आधार पर आज चीन के रहने वाले नागरिक बैग हाउजे को गिरफ्तार किया है. इसके पास से भारतीय नागरिक आदि शर्मा के नाम से बनाए गए फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद हुआ है.
इस रास्ते से होकर पहुंचा भारत: आरोपी ग्रेटर नोएडा में रहता था तथा मोबाइल फोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो में काम करता था. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 2022 के अक्टूबर में इसे भारत में अवैध रूप से रहते हुए पाया गया था, तथा इसे चाइना के लिए पोर्ट किया गया था. उसके बाद आरोपी चाइना से नेपाल का टूरिस्ट वीजा लेकर नेपाल पहुंचा. नेपाल से बस द्वारा गोरखपुर बॉर्डर होते हुए भारत में आ गया, तब से यहां अवैध रूप से रह रहा था.