नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने निजामुद्दीन पुलिस से मौलाना साद के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उन्होंने मौलाना साद पर देशद्रोह और हत्या जैसे गंभीर अपराध का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
'मौलाना साद की वजह से लोगों के बीच फैली बीमारी'
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि मरकज के मौलाना साद के द्वारा किए गए कार्य से वह बेहद आहत हैं. इस जगह से सैकड़ों लोग कोरोना से संक्रमित हो गए है. यहां पर किया गया कार्य देश के खिलाफ युद्ध के समान है. इसकी वजह से बेकसूर लोगों की जान जा रही है. लोगों के बीच इस बीमारी को फैलाने में उनकी भूमिका रही है.
कोरोना को लेकर रहना चाहिए था अलर्ट
शिकायत में कहा गया है कि दुनिया भर की रिसर्च बताती है कि कोरोना वायरस एक आदमी से दूसरे आदमी में फैल रहा है. छींक से निकली मामूली ड्रॉपलेट से भी यह लोगों में फैल जाता है. लोगों के छूने से भी यह बीमारी फैल रही है.