दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने ट्रेड फेयर में यूपी पवेलियन का किया शुभारंभ, स्टॉल का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सोमवार को प्रगति मैदान में शुरू हुए विश्व व्यापार मेले में यूपी पवेलियन का शुभारंभ किया. विश्व व्यापार मेले में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के लगे स्टॉल का भी जायजा लिया.

ncr news hindi
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

By

Published : Nov 14, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार से शुरू हुए विश्व व्यापार मेले में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी उत्तर प्रदेश पवेलियन में अपना स्टॉल लगाया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी पवेलियन का सोमवार को शुभारंभ किया. इस दौरान सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज (यूपी ) मयूर माहेश्वरी, नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी व यीडा के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह मौजूद रहे. मुख्य सचिव ने नोएडा- ग्रेटर नोएडा के स्टॉल का जायजा लिया.

नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दोनों स्टॉल पर प्रदर्शित परियोजनाओं के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी. दो हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में लगे स्टाल में प्राधिकरण ने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की सभी बड़ी परियोजनाएं प्रदर्शित की है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपने स्टॉल में स्वच्छता के लिए किए गए प्रयासों को भी प्रदर्शित किया है. इसके अतिरिक्त नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्टॉल में औद्योगिक प्रगति, निवेश व आवंटन की ताजा स्थिति को दिखाया है. इसी तरह ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर गंगाजल, वन मैप ग्रेटर नोएडा, मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक हब, डाटा सेंटर, स्मार्ट एलईडी लाइट, आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है.

यूपी पवेलियन का किया शुभारंभ

नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से निवेशकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण डेस्क बनाये गये हैं. मुख्य सचिव ने अपने निरीक्षण के दौरान इसे चला कर भी देखा. इसमें दोनों प्राधिकरणों के अंतर्गत उपलब्ध लैंड बैंक का भी ब्योरा दिया गया है. निवेशक रजिस्ट्रेशन डेस्क के जरिए अपना ब्योरा दे सकते हैं, जिससे आगामी योजनाओं में दोनों प्राधिकरण इन निवेशकों से संपर्क कर जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे. दोनों प्राधिकरण की तरफ से स्टॉल में स्क्रीन भी लगाई गई है, जिसके जरिए दोनों प्राधिकरणों की अब तक की उपलब्धियों, इंफ्रास्ट्रक्चर व भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है.

यूपी पवेलियन का किया शुभारंभ

ये भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया 41वें ट्रेड फेयर का उद्घाटन, दिखेंगी सभी राज्यों की संस्कृति



मुख्य सचिव ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों और निवेशकों से आगामी 10 से 12 फरवरी के बीच प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट में निवेशकों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है. वहीं, दोनों प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मुख्य सचिव को बताया कि ग्रेटर नोएडा वर्तमान में औद्योगिक निवेश का केंद्र तो है ही, अब डाटा सेंटर का भी हब बनकर उभर रहा है. देश-विदेश की तमाम बड़ी कंपनियां नोएडा ग्रेटर नोएडा में निवेश करने को इच्छुक हैं उनके लिए लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर "आई लव ग्रेटर नोएडा" का सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जहां आगंतुक अपनी सेल्फी भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में आज से प्रगति मैदान में 41वें ट्रेड फेयर की होगी शुरुआत, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details