नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस पर तीस हजारी कोर्ट में जमकर बहस हुई. आरोपी विधायक को कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान आरोपी विधायक का पूरा परिवार मौजूद था. दो आरोपों पर बुधवार को बहस हुई है. केस के लिए शुक्रवार का दिन अहम होगा.
उन्नाव में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में इस पूरे मामले की सुनवाई में जबरदस्त बहस चल रही है. बुधवार को लगभग पूरा दिन इस मामले पर कोर्ट में बहस होती रही. जहां आरोपी विधायक के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए आरोपियों को डिफेंड किया.
शुक्रवार को अन्य आरोपों पर बहस होगी
तीस हजारी कोर्ट में बुधवार को आरोपी शशि सिंह और कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर लगे आरोपों को लेकर जमकर बहस हुई. जिसमें सीबीआई के वकील, आरोपी के वकील और पीड़िता के वकील तीनों की तरफ से अपना-अपना पक्ष रखा गया.
अब केस की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी गयी है. शुक्रवार का दिन इस केस में काफी ज्यादा अहम रहने वाला है क्योंकि शुक्रवार को अन्य आरोपों पर बहस होनी है.