नई दिल्ली:राजधानी केअलीपुर थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर खाटू श्याम बाबा के मंदिर के पास सड़क पार कर रहे एक परिवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इसमें दो मासूम बच्चे, एक पुरुष और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि यह परिवार सीरसपुर के गांव से अलीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित खाटू श्याम मंदिर बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहा था.
घटना में चार वर्षीय यक्षित, छह वर्षीय मास्टर दर्श, 45 वर्षीय रीना देवी, 24 वर्षीय रीता व 54 वर्षीय सत्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कुछ देर तक कोई उन्हें बचाने नहीं आया, लेकिन इस बीच वहां से गुजर रहे रमन राणा व कपिल नामक व्यक्ति ने कार में बिठाकर उन्हें इलाज के लिए बख्तावरपुर गांव के निर्मल हॉस्पिटल ले गए. हालांकि यहां डॉक्टरों ने रीता को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकि घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें कश्मीरी गेट के ट्रॉमा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.