दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, व्यक्ति ने मिलकर बचाई जान - दिल्ली की ताजा खबरें

Unknown vehicle crushed family members: दिल्ली में एक अज्ञात वाहन द्वारा परिवार के सदस्यों को रौंदने की घटना सामने आई है. बताया कि घायलों में से एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

unknown vehicle crushed family members
unknown vehicle crushed family members

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 9:07 AM IST

रमण राणा

नई दिल्ली:राजधानी केअलीपुर थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर खाटू श्याम बाबा के मंदिर के पास सड़क पार कर रहे एक परिवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इसमें दो मासूम बच्चे, एक पुरुष और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि यह परिवार सीरसपुर के गांव से अलीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित खाटू श्याम मंदिर बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहा था.

घटना में चार वर्षीय यक्षित, छह वर्षीय मास्टर दर्श, 45 वर्षीय रीना देवी, 24 वर्षीय रीता व 54 वर्षीय सत्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कुछ देर तक कोई उन्हें बचाने नहीं आया, लेकिन इस बीच वहां से गुजर रहे रमन राणा व कपिल नामक व्यक्ति ने कार में बिठाकर उन्हें इलाज के लिए बख्तावरपुर गांव के निर्मल हॉस्पिटल ले गए. हालांकि यहां डॉक्टरों ने रीता को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकि घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें कश्मीरी गेट के ट्रॉमा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में महज 350 रुपये के लिए नाबालिग की हत्या, मां को मौत का नहीं यकीन, बोलीं- दूध लेने गया है बेटा

गौरतलब है कि खाटू श्याम मंदिर के पास सड़क पर फैले अतिक्रमण के चलते जाम लगा रहता है और यहां जाम हटाने के लिए पुलिस भी मौजूद नहीं रहती. इसके चलते लोगों के सड़क पार करते समय कई भीषण हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल अलीपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: सफाई के वक्त होटल कर्मचारी से गिरा बाइक पर पानी, दबंगों ने सफाईकर्मी को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details