नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा में दो व्यक्ति के संदिग्ध बैग की तलाशी लेने की बात कहने पर सिक्योरिटी गार्ड को पालतू कुत्ते से कटवाने का मामला सामने आया है. कुत्ते के हमले से घायल हुए गार्ड ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-39 पुलिस से की है. नोएडा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
नोएडा के सेक्टर-127 के बख्तावरपुर के निवासी हरी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-98 स्थित पेंटा फॉर सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं. शनिवार सुबह नौ बजे के करीब वह ड्यूटी पर मौजूद थे, तभी दो अंजान व्यक्ति कार से आए और कार कंपनी के गेट के बाहर पार्क कर दी. दोनों पालतू कुत्ते संग कंपनी के अंदर लेकर आ गए. एक के पास बैग था, संदिग्ध लगने पर हरी ने बैग की तलाशी लेने की बात दोनों व्यक्तियों से कही. इस बात पर दोनों गार्ड से बहस करने लगे और पालतू कुत्ते को हरी के ऊपर छोड़ दिया. कुत्ते ने हरी के पैर में बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों कुत्ते को लेकर कार से सुपरटेक महामाया की तरफ भाग गए. सोशल मीडिया पर पीड़ित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथ हुई घटना की जानकारी दे रहा है. वही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोएडा में खौफनाक घटनाः बैग की तलाशी के लिए बोला तो गार्ड पर छोड़ दिया कुत्ता - कंपनी में एंट्री कर रहे दो अंजान
नोएडा स्थित एक कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड को कंपनी में एंट्री कर रहे दो अंजान लोगों को रोकना भारी पड़ गया. दरअसल, अंजान व्यक्ति के संदिग्ध बैग चैक करने को कहा तो दोनों लोगों ने गार्ड के ऊपर कुत्ता छोड़ दिया, जिससे गार्ड बुरी तरह जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ें :नए साल का जश्न: हाउसफुल रहा इंडिया गेट, लालकिला और चिड़ियाघर
पीड़ित ने बताया कि नोएडा के अस्पताल में इलाज के दौरान आराम नहीं मिलने पर वह दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल पहुंचा और वहां उपचार कराया. सोशल मीडिया पर कमिश्नरेट पुलिस को टैग कर यूजर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. पूर्व में भी अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में स्कूटी सवार युवती को कार सवार पांच लड़कों ने 4 किमी तक घसीटा, न्यूड मिली बॉडी