नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी मेन्स हॉस्टल में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिना बताए पहुंच गए. यहां उन्होंने करीब एक घंटे का समय बिताया और छात्रों के साथ दोपहर का भोजन कर लौट गए. मामले की जानकारी जब डीयू के अधिकारियों को हुई तो शनिवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से एक बयान जारी किया गया.
इस बयान में डीयू ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कि अघोषित और अनाधिकृत यात्रा को दिल्ली विश्वविद्यालय ने गंभीरता से लिया है. पीजी मेन्स हॉस्टल के अधिकारियों और गार्ड के माध्यम से विश्वविद्यालय के ध्यान में लाया गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई बाहरी लोगों के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के शुक्रवार को दोपहर के भोजन के समय पीजी मेन्स हॉस्टल में अचानक और अनाधिकृत प्रवेश किया.
छात्रों को हुई परेशानी:बयान में आगे कहा गया है कि राहुल गांधी के आने से दोपहर के समय भोजन करने वाले आवासीय छात्रों को काफी दिक्कत हुई. साथ ही राहुल गांधी के साथ आई भीड़ के प्रवेश करने से उत्पन्न अराजकता से विद्यार्थी नाराज हुए. यह प्रवेश छात्रावास के आवासीय विद्यार्थियों और संभालने वालों के लिए गंभीर सुरक्षा चिंता पैदा करने वाला है. इस तरह की अनाधिकृत घटनाओं को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी आवश्यक कदम उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो.