नई दिल्ली: देशभर में मानवाधिकारों को लेकर चल रहे मतभेद को देखते हुए शैक्षिक फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं 22 और 23 फरवरी को मानवाधिकार पर आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर जेपी सिंघल ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य है एक विमर्श खड़ा करना जिसके तहत मानवाधिकार के सही मायने को समझा जा सके.
मानवाधिकार पर होगी चर्चा
राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर जेपी सिंघल ने कहा कि इस सम्मेलन में उन सभी विषयों की चर्चा की जाएगी, जो किसी न किसी रूप में मानवाधिकार से जुड़े हों. साथ ही यह भी कहा कि पश्चिमी देशों की मानवाधिकार को लेकर क्या अवधारणा हैं इस पर भी चर्चा होगी.