दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मानवाधिकार पर होगा दो दिवसीय सम्मेलन, शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन - डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

मानवाधिकारों को लेकर चल रहे मतभेद को देखते हुए शैक्षिक फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे.

Two-day conference to be organized on human rights Union education minister will inaugurate
मानवाधिकार को लेकर आयोजित होगा दो दिवसीय सम्मेलन

By

Published : Feb 20, 2020, 8:51 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में मानवाधिकारों को लेकर चल रहे मतभेद को देखते हुए शैक्षिक फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं 22 और 23 फरवरी को मानवाधिकार पर आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर जेपी सिंघल ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य है एक विमर्श खड़ा करना जिसके तहत मानवाधिकार के सही मायने को समझा जा सके.

मानवाधिकार को लेकर आयोजित होगा दो दिवसीय सम्मेलन

मानवाधिकार पर होगी चर्चा
राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर जेपी सिंघल ने कहा कि इस सम्मेलन में उन सभी विषयों की चर्चा की जाएगी, जो किसी न किसी रूप में मानवाधिकार से जुड़े हों. साथ ही यह भी कहा कि पश्चिमी देशों की मानवाधिकार को लेकर क्या अवधारणा हैं इस पर भी चर्चा होगी.

सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे

मानवाधिकार पर होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे. उन्होंने कहा कि करीब 15 सत्रों में होने वाली इस चर्चा में वर्तमान विषय सहित व सभी विषय सामने रखे जाएंगे, जो मानवाधिकार से जुड़े हैं और जिसको लेकर अभी तक एकमत नहीं बन पाया है.

उन्होंने कहा कि सम्मेलन से जो भी निष्कर्ष होगा उसका सारांश प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित सभी वरिष्ठ मंत्री और संस्थानों को सौंपा जाएगा जो मानवाधिकार की सही परिभाषा बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details