नई दिल्ली:दिल्ली के सिविक सेंटर में रविवार को पूर्व केंद्रीय स्वर्गीय मंत्री सुषमा स्वराज की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं. इस अवसर पर संबोधन करते हुए उन्होंने सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, महिला मोर्चा की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष योगिता सिंह, बीजेपी नेता अलका गुर्जर समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए. साथ ही महिला मोर्चा की पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता ने भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं. वहीं इस कार्यक्रम में समाज के लिए कार्य करने वाली महिलाओं को केंद्रीय मंत्री ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया.
स्वर्गीय सुषमा स्वराज की स्मृति में सिविक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी - Delhi BJP State President Virendra Sachdeva
सिविक सेंटर के केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में रविवार को स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं.इस अवसर पर संबोधन करते हुए उन्होंने सभी को महिला दिवस की बधाई दी.
दिल्ली के सिविक सेंटर में रविवार को पूर्व केंद्रीय स्वर्गीय मंत्री सुषमा स्वराज की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची. इस अवसर पर संबोधन करते हुए उन्होंने सभी को महिला दिवस की बधाई दी. बता दें 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है लेकिन महिला दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में जगह-जगह महिलाओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
देश भर में आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता हैं. उनकी गिनती देश के बड़े नेताओं में होती है. उन्होंने कहा कि महिलाएं विकासशील देशों में नए प्रवर्तनों की वाहक बनी हैं. 17वीं लोकसभा 78 महिला सांसदों के साथ शुरू हुई जिनमें सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की ही 34 सांसद चुनी गईं हैं.