नई दिल्ली: देशभर में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली में हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय विदेश संस्कृत राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी भगवान जगन्नाथ के सामने शीश नवाया. साथ ही वह रथयात्रा में भी शामिल हुईं.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानती हूं कि मैं इस रथयात्रा में शामिल हो पाई. यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने भगवान से बस यही मांगा कि देश में सुख और समृद्धि बनी रहे. उन्होंने बताया कि रथयात्रा में शामिल होने से मुझे बहुत खुशी मिलती है. यह एक सुखद अनुभव देने वाली यात्रा है. इस मौके पर परंपरानुसार हजारों श्रद्धांलुओं ने भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा. वहीं भारी भीड़ को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.