दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने डाला वोट, केजरीवाल सरकार के दावों को कहा हवा-हवाई

दिल्ली नगर निगम चुनाव में (Delhi Municipal Corporation Election) केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि झूठे वादे और ईमानदारी की बात कर दिल्ली की सत्ता तो ले ली लेकिन इस बार जनता उनको मुंहतोड़ जवाब देगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर (Delhi Municipal Corporation Election) आज वोटिंग हो रही है. नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेकिन ए साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 में स्थित नगर निगम प्राथमिक विद्यालय में वोटिंग करते हुए केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. केजरीवाल के झूठे वादों से जनता ऊब चुकी है. उन्होंने कितने वादे झूठे किए हैं और बस लोगों को भ्रमित करने का यह काम कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने जब साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 का जायजा लिया तो देखा कि मतदान करने के लिए बुजुर्ग युवा भी पहुंच रहे हैं और सुरक्षा इंतजाम को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोई भीड़ भाड़ नहीं है. आराम से लोग मतदान कर पा रहे हैं. इस मौके पर बीजेपी सांसद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लोकतंत्र का महापर्व लोग अपने मत का प्रयोग जरूर करें और जो लोग झूठे वादे खुद को ईमानदारी की बात कर दिल्ली की सत्ता में आए है, उनको मुंहतोड़ जवाब देगी.

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

ये भी पढ़ें:दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान

मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि दिल्ली में जो काम नगर निगम ने किए हैं, वह आज तक दिल्ली सरकार नहीं कर पाई हैं. रही बात मिनी पार्षद बनाने की तो वह इसलिए उन पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं अपने कामों से भागा जा सके अगर कुछ काम खुद नहीं करते हैं तो आरडब्ल्यू के लोगों को जिम्मेदार ठहराएंगे वह ऐसे बयान पहले भी देते रहें. उन्होंने कहा है कि जो ख्वाब आम आदमी पार्टी 230 सीट जीतने का दावा कर रही है, वह बिल्कुल गलत है. इनके दावे पहले भी जुटे साबित हुए हैं. उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी इन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे. गुजरात चुनाव में भी किए हैं. इस बार जनता इनका जवाब देने वाली है. लोकतंत्र के महापर्व में लोगों से मैं अपील करूंगी कि किसी के भी झूठे वादे में न आए और कामकाज पर वोट करें. दिल्ली सरकार का मंत्री जेल में मालिश करवा रहा हैं, मसाज करवा रहा हैं. इनके कई मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और यह दूसरों को कटघरे में खड़े करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details