नई दिल्ली: दिल्ली की सरकार पर काबिज आम आदमी पार्टी पर भाजपा ने एक नया आरोप लगाया है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली जल बोर्ड में लगभग 3,237 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी ने पानी घोटाला के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहाराया. भाजपा ने सीएम केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.
केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का आरोप: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजिन किया. दोनों नेताओं ने दिल्ली जल बोर्ड में लगभग 3,237 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर करते हुए पानी घोटाला के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहाराया. लेखी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को पानी-पानी कर दिया. उन्होंने सीएम केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.
उन्होंने कहा कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराएंगे तो दिल्ली के उपराज्यपाल से इस घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की जाएगी. उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गयी है, इसके बावजूद 70 हजार करोड़ रुपए का घाटा दिखाया जा रहा है, यह कैसी दुकानदारी है? अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में पानी घोटाले के लिए जवाब देना होगा.