नई दिल्ली:दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आगामी अरुणाचली फिल्म 'लव इन 90'S' का ट्रेलर लॉन्च किया. कार्यक्रम में फिल्म जगत की प्रमुख हस्तियां, पत्रकार और नार्थ ईस्ट के छात्र उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू थे. मनोरंजन के लिए अपने प्रोत्साहन और स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करने के लिए जाने जाने वाले किरेन रिजिजू ने फ़िल्म को लेकर उत्साह व्यक्त किया. साथ ही निर्देशक और कलाकारों के प्रयासों की सराहना की.
यह ट्रेलर 90 के दशक की जीवंत और रंगीन दुनिया को दिखाता है. अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में तागिन समुदाय पर आधारित और पूरी तरह से तागिन भाषा में बनाई गयी 'लव इन 90'स', पहली फिल्म है. तापेन नातम द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्थानीय फिल्म निर्माण की पहल को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करती है.
इस अवसर पर किरेन रिजिजू ने कहा है कि हमें एक देश के रूप में अपनी समृद्ध संस्कृति और समुदायों को प्रदर्शित करने के लिए यह अपने ही लोगों को देखना चाहिए, उनका समर्थन करना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. अरुणाचल में तागिन समुदाय की पहली फिल्म होने के नाते, फिल्म पूरी तरह से तागिन भाषा में बनाई गई है, मुझे इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस हो रहा है. यह एक ऐसी अभूतपूर्व फ़िल्म है जो 1990 के दशक के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अपने समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों के बीच दो युवाओं की प्रेम कहानी पर प्रकाश डालती है. यह फिल्म न केवल स्थानीय प्रतिभा और फिल्म निर्माण के द्वारा की गयी पहल का जश्न मनाती है, बल्कि तागिन समुदाय के संघर्षों और उन पर उनकी जीत का एक अनूठा दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करती है.