नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में रविवार को चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू दिल्ली के मुनिरका वार्ड (Union Minister Kiren Rijiju campaigned in Munirka) पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इतना ही नहीं, लोगों को खुद केंद्रीय मंत्री ने घोषणा पत्र दिया. बताया जा रहा है कि इस वार्ड में नॉर्थ ईस्ट के बहुत लोग रहते हैं जिन्हें लुभाने के लिए बीजेपी नॉर्थ ईस्ट के नेताओं को चुनाव प्रचार में भेज रही है.
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कहा कि, एमसीडी में बीजेपी को फिर से लाना है जिसके बाद दिल्ली से केजरीवाल सरकार को भी हटाना है. इसकी शुरुआत एमसीडी से ही होगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की पोल खुल चुकी है. वहीं सत्येंद्र जैन की हालिया वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसी वीडियो आगे भी आती रहेगी. उन्होंने वार्ड में लोगों से बीजेपी को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की.