नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम बिहार इलाके में प्रियंका सोसायटी एनजीओ की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम एनजीओ द्वारा चलाए जाने वाले कोर्सेज को सीखने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट देने के लिए आयोजित किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
दरअसल, पिछले कई सालों से यह सामाजिक संस्थान महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें मुफ्त में सिलाई कढ़ाई बुनाई सिखा रहा है, जिससे महिलाओं को निरंतर आगे बढ़ाया जा सके. इसके अंतर्गत महिलाओं को सिलाई कढ़ाई बुनाई ब्यूटीशियन जैसे कई प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त. इसका उद्देश्य यह है कि ये चीजें सीखने के बाद महिलाएं रोजगार कर सकें. साथ ही एनजीओ सरकार से महिलाओं को काम शुरू करने के लिए लोन भी दिलवाती है और स्कूल के बच्चों को मुफ्त ट्यूशन भी दिलवाती है.