नई दिल्लीः बीजेपी सरकार ने '9 साल बेमिसाल' को लेकर एक अभियान चलाया, जिसके तहत बीजेपी के बड़े-बड़े नेता और मंत्री सरकार के 9 साल में किए गए विकास कार्यों को लेकर उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसी के तहत दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार को 9 साल पूरे हो चुके हैं. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस सफर में मोदी सरकार की क्या उपलब्धियां रही हैं, इसको बताने की जिम्मेदारी अब केंद्रीय मंत्रियों के हाथ में दी गई है. सोमवार 29 मई को देशभर में एक साथ केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं.
इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि किस तरह से आज भारत का नाम रोशन हो रहा है. पहली बार उन्होंने देखा है कि दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष ने पैर छूकर होने सम्मान दिया. इतना ही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी हमारे देश के पीएम से ऑटोग्राफ मांगा. उनसे समय मांगा. भारत की उपलब्धियां है. वहीं केंद्रीय एवं नागरिक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 9 साल में सेवा सुशासन सेवा, गरीब कल्याणकारी योजना जैसी कई योजना हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास को देखते हुए सभी के लिए लागू की है. ज्योतिराज सिंधिया ने कहा है कि भारत के इतिहास के लिए कल का दिन महत्वपूर्ण था. पिछले 9 वर्षों में ऐतिहासिक उपलब्धियां ऐतिहासिक परिवर्तन पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में हुआ है. भारत की सभी जनता के लिए एकजुटता से कार्य किया है.