नई दिल्ली:केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बने नए एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर का उद्घाटन किया. जानकारी के अनुसार इस टावर के बनने से एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानों का संचालन पहले से और भी बेहतर और सुरक्षित हो जाएगा.
इस टावर का फायदा एयरपोर्ट के साथ-साथ यात्रियों को भी मिलेगा. क्योंकि एक समय पर दो प्लेन की लैंडिंग, बढ़ते एयर ट्रैफिक को बिना किसी परेशानी के आराम से कंट्रोल किया जा सकेगा.
क्यों पड़ी नए एटीसी टावर की जरूरत ?
साल 1999 में आईजीआई एयरपोर्ट पर बने 60 मीटर एटीसी टावर से, टर्मिनल 3 बनने के बाद साफ तौर पर रनवे का नज़ारा नहीं दिख रहा था. साथ ही 1350 से भी ज्यादा उड़ानों के संचालन और सभी रनवे को आसानी से देखने के लिए इस नए एटीसी टावर को बनाने की जरूरत पड़ी.
बता दें कि इस नए एटीसी टावर में सबसे ऊपर विसुअल टावर बना है. जिसमें 21 एटीसी कंट्रोलर के बैठने की सुविधा है. जबकि इसके नीचे वाले फ्लोर पर बने कंट्रोल रूम में विमानों को कंट्रोल करने के लिए 12 ग्राउंड कंट्रोलरों के बैठने की सुविधा है.