दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लव-कुश रामलीला में अगस्त मुनि बनेंगे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते - केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

दिल्ली में लव-कुश रामलीला कमेटी लाल किला मैदान में 29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन करने वाली है. जिसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अगस्त मुनि की भूमिका निभाएंगे.

मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ETV BHARAT

By

Published : Sep 26, 2019, 3:07 PM IST

नई दिल्ली: लव कुश रामलीला में इस बार भी कई नेता किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. जहां इस बार मनोज तिवारी रामलीला में अंगद की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अगस्त मुनि की भूमिका निभाएंगे.

अगस्त मुनि बनेंगे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

रामलीला का मंचन लाल किला मैदान में 29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चलेगा और केंद्रीय मंत्री कुलस्ते 3 अक्टूबर को मंच पर होंगे.

मंत्री निभाएंगे अगस्त मुनि का किरदार
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने ईटीवी भारत को बताया कि लव कुश रामलीला कमेटी ने उन्हें इस साल रामलीला में अपनी भागीदारी देने का आग्रह किया. जिसके बाद उन्होंने इस बार रामलीला में अगस्त मुनि के किरदार को निभाने का फैसला किया है.

हमेशा से धार्मिक कार्यों में रुचि
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने बताया कि वह हमेशा से ही धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि दिखाते आए हैं और उनकी काफी समय से रुचि थी. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस बार रामलीला में यह रोल अदा करने का सोचा.

जल्द राम मंदिर बनने की उम्मीद
इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने हिंदुओं की आस्था के प्रतीक राम जन्म भूमि को लेकर भी बयान दिया. जब ईटीवी भारत ने उनसे राम मंदिर निर्माण को लेकर सवाल किया, तो उनका कहना था कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

'हमें पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द इस पर हमारे पक्ष में फैसला लेगा. और जैसे ही फैसला आता है. ठीक उसके बाद राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. हम बस सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.'

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस साल मोदी सरकार के नेतृत्व में कई बड़े-बड़े फैसले लिए गए. इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि राम मंदिर निर्माण को लेकर भी जल्द से जल्द फैसला आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details