नई दिल्ली: दिल्ली जू आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. पर्यटक इस शनिवार से जू में अवनि और व्योम (सफेद बाघ) का दीदार कर पाएंगे. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सफेद बाघिन के दो शावकों को बाड़े में रिलीज कर दिया. इस दौरान उनके साथ जू की निदेशक आकांक्षा महाजन के साथ सेंट्रल जू अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
इन दोनों शावकों का जन्म दिल्ली जू में सितंबर 2022 को सीता (सफेद बाघिन) से जन्म हुआ था. हालांकि यहां कुल तीन शावकों का जन्म हुआ था लेकिन कुछ माह पहले एक बीमारी से ग्रसित होने के कारण एक शावक की मौत हो गई थी. वहीं दो अन्य शावकों बचाने में चिड़ियाघर प्रशासन कामयाब रहा. अब जू आने वाले दर्शक दो सफेद बाघ का दीदार कर सकेंगे. इनमें एक नर है और एक मादा.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्कूल के बच्चों और चिड़ियाघर कर्मचारियों की उपस्थिति में 8 महीने की अवनी और व्योम को उनके बाड़े में रिलीज किया गया. उन्होंने कहा कि अब चिड़ियाघर में आने वाले लोग अवनी और व्योम को देखकर हेलो बोल सकेंगे. उन्होंने बताया कि व्योम नाम का अर्थ 'आकाश' और अवनि का अर्थ 'पृथ्वी' होता है.