नई दिल्ली:दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता सेवा में हिस्सा लिया. इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी उनके साथ मौजूद रहे. दोनों ने नई दिल्ली स्थित मंदिर मार्ग पर महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर में साफ सफाई की. मंदिर में स्वच्छता कार्य करने से पूर्व भाजपा नेताओं ने महर्षी बाल्मीकि की पूजा अर्चना कर दिल्ली और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.
अनुराग ठाकुर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समेत कई मुद्दों पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता कुछ भी बहाना बना ले, लेकिन एक न एक दिन श्री राम के चरणों में आना ही पड़ेगा. कोई कितने भी बहाने बना ले घमंडिया गठबंधन के लोगों ने प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताया था. कभी रामसेतु को काल्पनिक बताते थे. लेकिन एक न एक दिन लोगों को प्रभु श्री राम के चरणों में आना पड़ेगा. इतना ही नहीं इन लोगों के विरोध करने से कुछ नहीं होने वाला है. इन लोगों ने नई संसद भवन का विरोध किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का विरोध किया था. फिर भी जनता ने इनका साथ नहीं दिया. जनता समझदार है कितना भी कुछ कर ले यह घमंडीया गठबंधन के लोग इनका कुछ नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें :कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, लोगों को दी ये नसीहत