नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-21A स्थित इंडोर स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा-2023 का आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन केंद्रीय सूचना प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री, अनुराग सिंह ठाकुर ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित हुए. 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित इस चार दिवसीय खेल स्पर्धा में खिलाड़ी 12 प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
सांसद खेल स्पर्धा-2023 उद्घाटन करने बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बैडमिंटन खेल के कोर्ट में उतर कर बैडमिंटन खेल कर उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और फोटो भी खिंचवाया. इस दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि खेल बच्चों एवं युवाओं में व्यक्तित्व के विकास व चरित्र निर्माण के साथ ही साथ उनके बेहतर भविष्य की आधार स्तंभ होती हैं. उन्हें स्वस्थ रखकर समाज में एकता एवं समरसता की भावना विकसित करती हैं.
इसे भी पढ़ें:Delhi Lokayukta ने भाजपा पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा, LG को भेजी सिफारिश