नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया और वहां स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. सफदरजंग अस्पताल में DRDO की सहायता से नया PSA प्लांट स्थापित किया गया है. इससे पहले यह प्लांट एम्स और आरएमएल अस्पताल में स्थापित किया गया था, जिसके बाद यह तीसरा प्लांट सफदरजंग अस्पताल में स्थापित किया गया है.
डॉ. हर्षवर्धन ने किया सफदरजंग अस्पताल का दौरा, अस्पताल में लगाया गया पीएसए प्लांट - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया. सफदरजंग अस्पताल में DRDO की सहायता से नया PSA प्लांट स्थापित किया गया है. AIIMS और RML के बाद यह तीसरा प्लांट है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जल्द दो प्लांट और स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया 1 महीने के भीतर सफदरजंग अस्पताल में इससे दोगुनी क्षमता वाला 2 मिट्रिक टन का प्लांट और स्थापित किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया पिछले साल स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो 162 प्लांट की मंजूरी दी थी. उसमें से 104 प्लांट साइट पर डिलीवर हो चुके हैं. इसके साथ ही 86 प्लांट काम करना भी शुरू कर चुके हैं.
TAGGED:
सफदरजंग अस्पताल दिल्ली