नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी दर्शन के उपाध्यक्ष विजय गोयल के साथ राजघाट के पास महात्मा गांधी की 10 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से दो हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया.
इस दौरान अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने इस प्रतिमा को राष्ट्रपिता के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि बताया. उन्होंने कहा कि गांधीजी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने एक मजबूत, समृद्ध और स्वच्छ भारत की कल्पना की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार, बापू के नक्शेकदम पर चल रही है और जन धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और स्वच्छ भारत आदि योजना उनके विचारों पर ही आधारित हैं.
यह भी पढ़ें-एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पा रहा वेतन, भाजपा ने प्रदर्शन करने की दी धमकी
वहीं पूर्व मंत्री विजय गोयल ने कहा कि भारत अब लगभग हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है. महात्मा गांधी का 'अंतिम जन' का दृष्टिकोण दलित समुदाय के लोगों को सशक्त बनाना था. बाबासाहेब अम्बेडकर ने भी दलित सशक्तिकरण के लिए बहु-आयामी रणनीति अपनाते हुए इस दिशा में काम किया. उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति से आने वाले प्रधानमंत्री मोदी खुद वंचितों की पीड़ा जानते हैं और उनके सशक्तिकरण के प्रति संवेदनशील हैं. ग्रामीण इलाकों के अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए ही उन्होंने 'पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना' शुरू की है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें-सोमनाथ भारती ने कसा तंज, कहा- CAG ऑडिट रिपोर्ट आएगी तो भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी