दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एयरपोर्ट पर लंबी लाइन से यात्री परेशान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक किया दौरा - केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही भीड़ की शिकायतें बढ़ने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन का औचक निरीक्षण किया.

delhi update news
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Dec 12, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 2:44 PM IST

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली : दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सोमवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक पहुंच गए. उन्होंने टर्मिनल-3 की स्थिति का जायजा लिया. अचानक उनके एयरपोर्ट पहुंचने से सभी लोग हैरान रह गए थे. दरअसल, इस टर्मिनल पर सुरक्षा जांच के लिए लग रही लंबी कतारों ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी थी. स्थिति यह बन गई की लंबी कतारों से जांच में लगने वाले समय से लोगों को अपनी उड़ान छूट जाने का भय सताने लगता है. कई यात्री बड़ी मुश्किल से अपनी फ्लाइट पकड़ पा रहे. अपनी इस परेशानी और गुस्से को लोग सोशल मीडिया पर उतारने लगे.

यात्री इसके लिए एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल व सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक को टैग कर अपना गुस्सा उतारने लगे थे. इन्हीं शिकायतों के बाद सिंधिया ने खुद एयरपोर्ट का दौरा करने का फैसला किया.

यात्रियों द्वारा लगातार लगे लंबी कतारों को लेकर शिकायत भरे ट्वीट कर रहे थे. सुरक्षा जांच के नाम पर लगी कतारों में लोगों के 3-3 घंटों तक अपनी बारी के आने का इंतजार करना पड़ रहा है. कई ने लगाए मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी थी. इस दौरान कुछ यात्री जो दो घंटे से अधिक समय से कतार में लगे थे, उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल और मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई. उन्हें उनके फ्लाइट छूट जाने का भय सताने लगा.

ये भी पढ़ें :रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नहीं मिली छिपने की जगह तो कुएं में कूदा, निकल पड़ी लॉटरी

वैसे उनके इन ट्वीट्स पर दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर की ओर से जवाब तो मिलता रहा, लेकिन वह बस सांत्वना भर थी. उन्हें यह सलाह दी गई कि वे सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ से इसकी शिकायत करें. इससे यात्रियों को उस लंबी कतार और फ्लाइट छूट जाने के भय से मुक्ति नहीं मिली.

ये भी पढ़ें :उमर खालिद की अंतरिम जमानत याचिका पर थोड़ी देर में कोर्ट सुना सकता है फैसला

Last Updated : Dec 12, 2022, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details