नई दिल्ली : दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सोमवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक पहुंच गए. उन्होंने टर्मिनल-3 की स्थिति का जायजा लिया. अचानक उनके एयरपोर्ट पहुंचने से सभी लोग हैरान रह गए थे. दरअसल, इस टर्मिनल पर सुरक्षा जांच के लिए लग रही लंबी कतारों ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी थी. स्थिति यह बन गई की लंबी कतारों से जांच में लगने वाले समय से लोगों को अपनी उड़ान छूट जाने का भय सताने लगता है. कई यात्री बड़ी मुश्किल से अपनी फ्लाइट पकड़ पा रहे. अपनी इस परेशानी और गुस्से को लोग सोशल मीडिया पर उतारने लगे.
यात्री इसके लिए एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल व सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक को टैग कर अपना गुस्सा उतारने लगे थे. इन्हीं शिकायतों के बाद सिंधिया ने खुद एयरपोर्ट का दौरा करने का फैसला किया.
यात्रियों द्वारा लगातार लगे लंबी कतारों को लेकर शिकायत भरे ट्वीट कर रहे थे. सुरक्षा जांच के नाम पर लगी कतारों में लोगों के 3-3 घंटों तक अपनी बारी के आने का इंतजार करना पड़ रहा है. कई ने लगाए मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी थी. इस दौरान कुछ यात्री जो दो घंटे से अधिक समय से कतार में लगे थे, उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल और मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई. उन्हें उनके फ्लाइट छूट जाने का भय सताने लगा.