नई दिल्ली:कोरोना संक्रमितअंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अभी जिंदा है और AIIMS में उसका इलाज चल रहा है. छोटा राजन को पिछले दिनों कोरोना होने के बाद 26 अप्रैल को AIIMS में भर्ती करवाया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, AIIMS में चल रहा है इलाज - Underworld don Chhota Rajan is still alive
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अभी जिंदा है और उसका इलाज अभी AIIMS में चल रहा है.
![जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, AIIMS में चल रहा है इलाज don Chhota Rajan is still alive said AIIMS official](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11674794-thumbnail-3x2-kelel.jpg)
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत
राजन (61) 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. मुंबई में उसके खिलाफ दर्ज सभी मामले सीबीआई को स्थानांतरित कर दिए गए है और उस पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालत गठित की गई है.